Who doesn’t love poetry and prose? Look at our collection and find the ones that appeal to you most. Start your day on a poetic note and feel great.
- सुनी सुनाई कहते🔥 नहीं हम और किसी के पीछे🌎 रहते नहीं है.
- जब 🌎तेरा मन🙋♂️ करें जब मिल⏱️ जी जे तेरा वही🔥 मिलेगा.
- हमारे 🔥इंस्टाग्राम Bio🌎 चेक करने आए हो 😡 पहले हाथ तो 👑धो लो.
- मुझे मेरे वजूद की हद तक मत जानिएगा,क्योंकि मैं बेहद हूँ, बेइंतिहा हूँ, बेहिसाब हूँ !!
- ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।
- कुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!
- कामयाब जीबन के लिए एक ही व्यक्ति से बार बार प्यार करना.
- खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं.
- तुम्हारी कसम मेरे सनम अब हिम्मत नहीं हारेंगे मर जायेंगे मगर तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे.
- तुम्हे खुश देखकर ही खुश हो जाता हूँ और अब तू ही बता सच्ची मोहब्बत क्या होती है.