Language should bind rather than segregate. Upload captions in Hindi to share your love for the language. Be understood better and foster a new trend.
- फिक्र होने लगती है तुम्हारी !! जब तुम सताते नहीं हो !!
- तुम समंदर 🌊की बातें करते हो जनाब लोग आँखों 👀में डूब जाया करते है…
- कोई टूट💔 के बिखर रहा है… कोई तोड़ के निखर⚡ रहा है..!
- तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो… 😊 क्या कोई गम☹️ है जो छिपा रहे हो?
- खूबसूरत सा वो पल था… पर क्या करें वो कल था।
- क्यो तेरे ना होने पर भी मुझे, तेरे होने का एहसास हो रहा है, कहीं मुझे फिर से, तुझसे प्यार तो नहीं हो रहा है।
- ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने गम ! बस जब आती है याद तेरी आँखें हो जाती है नम।
- मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना! उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो।
- आदते बुरी नहीं!❌ हमारे शौक ऊँचे हैं, वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि, हम देखे और पुरा ना हो!!🔥
- जब सूरज डूबा तो कद से ऊंचे होने लगे ये साये, कभी पैरों से रौंदी थी ये परछाइयाँ हमने।